घर मे एक दराज़ था
सालों बाद जब खोला इस बार
तो कई लम्हे पड़े मिले
कुछ यादों के पन्ने
कुछ सपनों के धागे
कुछ आगाज़ जिन्हें अंजाम ना मिला
कुछ रिश्ते जिन्हें नाम ना मिला
एक तोहफ़ा जिसे भुलाना चाहता था
पर मिटाना नहीं
एक खिलौना जिसे सजाना चाहता था
पर दिखाना नहीं
कुछ रसीदें थीं
जो अपनी उम्र से ज्यादा जी गयी थीं
एक कलम जिसकी स्याही
काग़ज़ की टुकड़ियां पी गयी थीं
कुछ पुर्जे ऐसी चीजों के
जिनकी न अब याद बाकी थी
न बुनियाद बाकी
अपनी किस्मत से अन्जान
बस ढेरों में तादाद बाकी
दो सिक्के आज भी थे
किसी गुल्लक की पनाह की राह में
एक चाभी थी गुमसुम सी
ताले से मिलने की चाह में
एक डायरी जिसे अधूरेपन का मलाल था
एक घड़ी जिसे आज भी वक़्त का ख्याल था
धागे में लगी सूई जिसने
कपड़ों की उमर बढ़ाई थी
एक पुरानी कैसेट जिसने
करवटें धुनों पर बिताई थी
कुछ बचपन के ताल्लुक
कुछ लड़कपन के मिजाज़
समेटे बैठा था खुद में
वो लकड़ी का दराज़
Monday, March 20, 2017
एक दराज़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment